ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत

रुद्रपुर। चारा काटने जा रहे एक बुजुर्ग को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंदा दिया। ग्रामीणों ने घायल को रुद्रपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार नगर के निकटवर्ती ग्राम नेता नगर निवासी सत्यनारायण राम (65) मेहनत मजदूरी करते थे। गुरुवार को वह जानवरों का चारा लेने के लिये साइकिल से जा रहे थे। जब वे जगदीशपुर मोड़ पर पहुंचे तो गदरपुर की तरफ से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गये। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें रुद्रपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, ग्राम सभा विजयनगर के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा कर पत्थरचट्टा के पास पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए चालक केलाखेड़ा निवासी सोमपाल पुत्र कुंवर सेन ने कहा वह गन्ना लेने हल्दी जा रहा था। उसे गन्ना लेकर वापस बाजपुर जाना था। ट्रैक्टर में दो ट्रॉली लगे होने के कारण उसे दुर्घटना का पता नहीं चल पाया। सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मौत की खबर से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।