
रुद्रपुर(आरएनएस)। ट्रैक्टर ट्राली के अचानक ब्रेक लगाने से बेकाबू होकर टकराए बाइक सवार फोटोग्राफर की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात हुआ था। मृतक की पहचान गुरुखुड़ा निवासी गुमान सिंह के बेटे विजय फोटो स्टूडियो के मालिक 38 वर्षीय अजय सिंह मनोला के रूप में हुई। गुरुखुड़ा निवासी अजय रविवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे खटीमा में अपनी दुकान बंदकर बाइक से घर जा रहे थे। पहेनिया-कुटरी बाईपास के करीब पानी की टंकी के पास पहेनिया की ओर जा रहे ट्रैक्टर चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। पीछे से आ रहे अजय मनोला की बाइक अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गई। हादसे में अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगते ही चालक मय ट्रैक्टर ट्राली फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और 108 को दी। पुलिस ने टोल प्लाजा पर मौजूद एम्बुलेंस से घायल को उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी, पुत्र अभिषेक(13) पुत्री निकिता(7) को छोड़ गया है। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा है।





