ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत

ऋषिकेश। डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के घिस्सरपड़ी खत्ता गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दून भेज दिया है। हादसा रविवार देर रात हुआ। पुलिस के मुताबिक रात करीब 11:30 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली खत्ता गांव से गुजर रही थी, इसी बीच घिस्सरपड़ी वार्ड 14 क्षेत्र में सड़क किनारे पड़ी बजरी के ऊपर अचानक ट्रैक्टर के चढ़ने से संतुलन बिगड़ गया और जोर से झटका लगने पर चालक वाहन से नीचे जा गिरा। बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली एक खेत में जा घुसी और पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसे में गंभीर घायल को 108 आपातकालीन सेवा से डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर दून अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त दल सिंह उर्फ छंगा (30) पुत्र स्व. रामदास निवासी मारखम ग्रांट, डोईवाला के रूप में कराई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!