ट्रैक्टर ट्राली चोरी में दो सगे भाई गिरफ्तार

विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने नवोदय विद्यालय शंकरपुर के परिसर से चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली की वारदात का 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने कार सवार दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर चोरी की ट्रैक्टर ट्राली बरामद की है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
नवोदय विद्यालय शंकरपुर के विद्यालय परिसर में निर्माण कार्य कर रही एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर सुनील कुमार ने 19 मार्च को सहसपुर पुलिस को ट्रैक्टर चोरी होने की तहरीर दी। बताया कि 18 मार्च की रात को कंस्ट्रक्शन कंपनी का चालक ट्रैक्टर ट्राली को विद्यालय परिसर में कंस्ट्रक्शन साइड पर खड़ा करके गया था। लेकिन दूसरे 19 मार्च को ट्रैक्टर ट्राली गायब मिली। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सतर्क करने के साथ ही चार टीमें गठित कर विभिन्न संभावित ठिकानों के लिए रवाना की। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में करीब दो सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। डेढ़ सौ से अधिक आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का सत्यापन किया गया। एसओजी टीम ने सर्विलांस के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास किया। जिसके बाद वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाई पुलिस की गिरफ्त में आये। पुलिस ने वारदात में शामिल सगे भाई आसिफ पुत्र रईश अहमद निवासी ग्राम नसीरपुर शेख थाना हीमपुर जिला बिजनौर यूपी और उसके छोटे भाई आमिर उर्फ छोटा पुत्र रईश अहमद निवासी ग्राम नसीरपुर शेख थाना हीमपुर जिला बिजनौर यूपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई कार और ट्रैक्टर ट्राली बरामद की है। एसओ विनोद सिंह राणा ने बताया कि दोनों भाइयों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसएसआई प्रमोद शाह, एसआई विनेश कुमार, राकेश पुंडीर, कांस्टेबल अमरेंद्र सिंह, नवीन कुमार, संदीप कुमार, नरेश पंत, इकबाल मलिक, चंद्रप्रकाश नेगी, एसओजी टीम के प्रभारी ओमकांत भूषण, कांस्टेबल नवनीत, जितेंद्र कुमार, मनोज, सोनी, नवीन कोहली आदि शामिल रहे।

शेयर करें..