ट्रैक्टर ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ नहीं लग पाया सुराग

रुड़की(आरएनएस)।   शुगर मिल में ठेका प्रथा के तहत तैनात ट्रैक्टर ड्राइवर की गोली मारकर हत्या के मामले में अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। ट्रैक्टर ड्राइवर हाईवे पर पिछले माह हत्या कर दी गई थी। इसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। उत्तम शुगर मिल में ठेका प्रथा के तहत ट्रैक्टर ड्राइवर की सेवाएं दे रहे ग्राम करौंदा हाथी थाना बाबरी जिला शामली उत्तर प्रदेश निवासी 56 वर्षीय नेत्रपाल बालियान की 26 नवंबर को रात्रि के समय अज्ञात द्वारा गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी जब वह पथरी थाना क्षेत्र स्थित शुगर मिल के गन्ना सेंटर से ट्रैक्टर ट्राली में गन्ना भरकर शुगर मिल में आपूर्ति के लिए ले जा रहा था।

error: Share this page as it is...!!!!