तोली-मैंचून-बरतोली मोटर मार्ग को शीघ्र पूर्ण करने की मांग

अल्मोड़ा। राज्य आंदोलनकारियों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग के मंत्री तथा जिलाधिकारी अल्मोड़ा को पत्र लिखकर तोली-मैंचून-बरतोली मोटर मार्ग को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि धौलादेवी विकास खंड के अंतर्गत उक्त मोटर मार्ग का निर्माण कार्य निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा 9 वर्ष पूर्व शुरू किया था जिसमें अभी तक प्रथम चरण का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है। सड़क को बरतोली तक जोड़ने के लिए भी अभी 300 मीटर पहाड़ कटान का कार्य अवशेष है। पहाड़ कटान हेतु जिला योजना से 5 लाख की धनराशि स्वीकृत भी हुई किन्तु, विभाग द्वारा उसे कहीं और समायोजित कर दिया गया है। ग्रामवासी तथा स्थानीय प्रतिनिधि अनेक बार विभाग में पत्र एवं अन्य माध्यमों से सड़क को पूरा करने की मांग कर चुके हैं लेकिन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है जिससे ग्राम वासी आक्रोशित हैं तथा आंदोलन को बाध्य हैं। पत्र में 15 दिन के भीतर कार्य प्रारंभ न होने की स्थिति में ग्राम वासियों के साथ मिलकर विभाग के विरुद्ध धरना देने की चेतावनी भी पत्र में दी गई है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग तथा अधिशासी अभियंता निर्माण खंड अल्मोड़ा को भी भेजी गई है। पत्र में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी, सदस्य जिला पंचायत शिवराज बनौला, दौलत सिंह बगड्वाल के हस्ताक्षर हैं।