एसबीआई के दो कर्मचारियों समेत सात लोग कोरोना संक्रमित

एसबीआई के दो कर्मचारियों और व्यापारियों समेत सात लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों को टीआरसी में आइसोलेट कर दिया है। आए दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर प्रशासन के लिए व्यवस्थाएं सिरदर्द बनी हुई हैं। सीएमएस एचएस ह्यांकी ने बताया कि बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में टनकपुर एसबीआई के दो कर्मचारियों के साथ लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में दो एसबीआई के कर्मचारी, एक सीमेंट रोड, घसियारा मंडी, पीलीभीत चुंगी, ककराली गेट और एक नगर का ही निवासी हैं। सभी लोगों से संपर्क कर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें आइसोलेट कर दिया है। बीते तीन दिन में 35 केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई है। वहीं आए दिन बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रशासन के लिए संक्रमित लोगों की व्यवस्थाएं करना सिरदर्द बन गया है। जिले में अब कोरोना का आंकड़ा 350 के करीब पहुंच गया है। वहीं अकेले टनकपुर बनबसा में पॉजिटिव मिले लोगों की तादाद 200 से अधिक है।