टिमली के जंगल से बुजुर्ग का शव बरामद

विकासनगर। टिमली गांव के पूर्व प्रधान की सूचना पर सहसपुर पुलिस ने टिमली के जंगल में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया। पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग मानसिक रूप से विक्षिप्त था और लंबे समय से क्षेत्र में घूमता रहता है। पुलिस के अनुसार बुजुर्ग की मौत रात को जंगल में तेज आंधी तूफान के दौरान हुई। बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो पायी। शव को उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रख दिया है। रविवार को पूर्व प्रधान टिमली नफीस अहमद की सूचना पर सहसपुर पुलिस की टीम ने टिमली के जंगल में एक बुजुर्ग का शव बरामद किया। शव की शिनाख्त नहीं हो पायी। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बुजुर्ग दिमागी रूप से कमजोर था। बताया कि लंबे समय से गावं व आसपास के क्षेत्रों में ही घूमता फिरता था। जिसका नाम पता नहीं चल पाया। एसओ नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि शव की शिनाख्त न होने पर शव को उपजिला चिकित्सालय विकासनगर की मोर्चरी में 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखा गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।