टिहरी पुलिस ने पकड़ी 16 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब

नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने घनसाली क्षेत्र में एक वाहन से करीब 16 लाख रुपये अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है। एसएसपी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पकड़ी गई अब तक की यह सबसे बड़ी अवैध अंग्रेजी शराब की खेप है। बुधवार को एसएसपी तृप्ति भट्ट ने एसएसपी सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि सीओ सदर ने नेतृत्व में थाना घनसाली की पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर एक वाहन से घनसाली के पतारसी- सुरगरसी से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने वाहन का पीछा किया और चमियाला के राइंका लाटा के पास रुकवाया, लेकिन वाहन में सवार तीन लोगों तेजी से कूदकर भाग निकले। पुलिस टीम ने वाहन की चेकिंग की तो वाहन में 160 पेटी सोल्मेट मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। वाहन से राकेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम उप्पू कोतवाली नई टिहरी के नाम का लाइसेंस तथा एक मोबाइल फोन बरामद भी हुआ। बताया पुलिस टीम ने वाहन से फरार हुये तीनों लोगों की क्षेत्र में तलाश की लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस ने घनसाली थाने में राकेश तथा दो अन्य लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पकड़ी गई शराब को वह लोग ग्रामीणों क्षेत्रों में बेचने के लिये ले जा रहे थे। पकड़ी गई शराब संभवता घनसाली क्षेत्र की अंग्रेजी शराबों की दुकानों से सप्लाई हुई होगी, इसकी जांच की जा रही है। कहा आगे भी नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पुलिस टीम में उप निरीक्षक करम सिंह, राजवर्धन, अमित राठौर आदि शामिल थे।


Exit mobile version