टिहरी में बारिश से 11 ग्रामीण सडक़ मार्ग बंद

नई टिहरी। बीती देर रात से हो रही बारिश के चलते जनपद में सुबह के वक्त एनएच 94 नगुण बैरियर के पास बंद हो गया था। जिसे दोहपर में जेसीबी लगाकर खोल दिया गया है। यहां पर लगभग दो घंटे तक आवाजाही प्रभावित रही। डोबरा-चांठी पुल के पास मलबा आने से बस फंस जाने से लगभग एक घंटा आवाजाही ठप रही है। जिसे मशक्कत के बाद निकाला गया। इसके अलावा जनपद में 11 ग्रामीण सडक़ मार्ग भी बारिश के कारण बंद हो गये। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है। जिन्हें जल्दी ही खोलने का दावा किया जा रहा है। ग्रामीण सडक़ों में 16 जून से गैहड़-पल्यापटाला ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। 21 जून से सुयाड़ा-धारी मोटर मार्ग बंद है। 11 जुलाई से विनय खाल-गेंवली, सुवाखोली-अल्मस्त, बगियाल-ज्वारना, कमांद-भल्डियाना ग्रामीण सडक़ मार्ग बंद हैं। जबकि 12 जुलाई को बारिश के चलते थत्युड़-अग्यारना, गुलर-नाई मिधांठ, फिलेडी-मंजूली, झिरकोटी-कपरोली, रोड़धार-पौड़ीखाल ग्राामीण सडक़ मार्ग बंद हुये हैं। जिन्हें खोलने की कार्यवाही की जा रही है।

 

error: Share this page as it is...!!!!