टिहरी सांसद ने किया आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण

नई टिहरी। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड लंबगांव में आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि आक्सीजन प्लांट क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनदान साबित होगा। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड में स्थापित आक्सीजन प्लांट का लोकापर्ण टिहरी सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने किया। इस मौके पर सांसद राज्य लक्ष्मी ने कोरोना काल के दौरान चिकित्सकों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का आम लोगों को लाभ मिले, इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए। कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को हिदायत देते हुए आयुष्मान कार्ड का लाभ अस्पताल में आ रहें लोगों को देने पर जोर दिया। सांसद ने कहा कि पूर्व सांसद मानवेंद्र शाह के नाम से उनके द्वारा किए गए जनहित कार्यों के नाम होना चाहिए। पूर्व राज्य मंत्री रोशन लाल सेमवाल ने कहा कि प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व सांसद स्व. मानवेन्द्र शाह ने लगातार प्रयास किया है, जिसके चलते प्रताप नगर पेयजलापूर्ति शुरू हो पाई है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन प्लांट से क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड के डॉ. कुलभूषण त्यागी ने बताया कि प्लांट में हवा से आक्सीजन तैयार होगी। लंबगांव में प्लांट से आक्सीजन सीधे मरीजों को दिया जाएगा। फिलहाल सिलेण्डर नहीं भरे जाएंगे। इस मौके पर सीएमओ संजय जैन, हर्षमणि सेमवाल, रमेश रावत, ममता पंवार, गिरीशचंद्र रमोला, रजनी रावत,रजनी रमोला, चन्द्र शेखर पैन्यूली, कुलभूषण त्यागी, मनोज रमोला, मुरारी रांगड आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version