टीएचआर का मोबाइल ऐप से वितरण का विरोध
पौड़ी(आरएनएस)। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में टीएचआर वितरण को मोबाइल ऐप से संचालित करने पर महिला कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। आरोप लगाया कि इस प्रणाली से स्वयं सहायता समूहों के रोजगार पर सीधा असर पड़ेगा। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष नीलम रावत ने पौड़ी बस अड्डे के समीप पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इससे स्वयं सहायता समूहों को मिलने वाले रोजगार पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है। कहा कि पहले आंगनबाड़ियों केंद्रों के लिए स्वयं सहायता समूहों के जरिए टीएचआर उपलब्ध करवाया जाता था लेकिन अब प्रदेश सरकार एनसीसी मोबाइल ऐप के जरिए टीएचआर वितरण का काम करवाने जा रही है। जिससे महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका पर इसका सीधा असर पड़ेगा। बताया कि पहले भी एनसीसी मोबाइल ऐप का विरोध हो चुका है। उन्होंने इस दौरान मोबाइल ऐप के जरिए आंगनबाड़ी केंद्रों को टीएचआर वितरण पर नाराजगी जताई। कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर चांदनी रस्तोगी, अंजू, शारदा, मोहनी बहुगुणा, कविता सजवाण आदि शामिल रहे।