थॉमस कप में इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे लक्ष्य

देहरादून(आरएनएस)।   अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन 27 अप्रैल से पांच मई तक चाइना के चेंगडू शहर में होने वाले थॉमस कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके पिता डीके सेन उनके कोच रहेंगे। दूसरी बार पिता-पुत्र की यह जोड़ी देश का प्रतिनिधत्व करने जा रही है। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि थॉमस कप बैडमिंटन की एक विश्व प्रसिद्ध टीम चैंपियनशिप है। लक्ष्य सेन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने गत वर्ष थाईलैंड में पहली बार यह टूर्नामेंट जीता था। लक्ष्य ने हाल ही में फ्रैंच ओपन में और ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीते है। जुलाई में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी वो क्वालीफाई कर चुके हैं। वो उत्तराखंड से ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले पहले बैडमिंटन खिलाड़ी बनेंगे। लक्ष्य ने कहा कि वो लगातार दूसरे साल थॉमस कप में प्रतिभाग करने के अवसर से रोमांचित हैं। उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, खेल सचिव अमित सिन्हा, उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक आदि ने इसपर हर्ष जताया है।