ठेकेदार पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप

रुड़की(आरएनएस)। भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करने वाली महिला का आरोप है कि मजदूरी के पैसे मांगने पर ठेकेदार ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पीड़िता ने शुक्रवार को पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिला बरेली निवासी साहीन ने तहरीर देकर बताया कि वह सहपरिवार लंढौरा में रुड़की लक्सर मार्ग पर स्थित एक भट्ठे पर ईंट पथाई का काम करती है। महिला का कहना है कि ठेकेदार पर मजदूरी के दो लाख रुपये से अधिक की रकम बकाया चल रही है। बार-बार मांगने के बाद भी ठेकेदार मजदूरी की रकम नहीं दे रहा है। महिला का कहना है कि 15 दिन बाद उसकी बेटी की शादी है। आरोप है कि शुक्रवार को मजदूरी के पैसों की मांग करने पर ठेकेदार ने गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की। पीड़ित महिला ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। चौकी प्रभारी नवीन चौहान का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।