ठेकेदार को झांसा देकर खाते से 15 हजार उड़ाये

रुडक़ी। ठेकेदार को झांसा देकर उसके खाते से 15 हजार की रकम साफ कर दी। आरेापित ने एटीएम कार्ड के सत्यापन का साझा देकर खाते से रकम उड़ाई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला रोड निवासी अरविंद लेबर ठेकेदार है। अरविंद का शहर के एक बैंक में खाता है। अरविंद के मोबाइल पर शनिवार को एक फोन आया था। फोन करने वाले ने बताया कि वह बैंक का कर्मचारी बोल रहा है। उनके एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो चुकी है। उन्हें अपने एटीएम कार्ड का नवीनीकरण करना होगा। नवीनीकरण के लिए उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। फोन करने वाले ने बताया कि वह उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेज रहा है। इस लिंक को ओपन कर वह एटीएम कार्ड के ऑनलाइन नवीनीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। उसकी बातों में आकर ठेकेदार ने मोबाइल पर आये लिंक को ओपन कर दिया। लिंक को ओपन करते हुए उनके खाते से 15 हजार रुपये की निकासी होने का मैसेज आया। फोन निकासी का मैसेज देख उनके होश उड़ गये। पीडि़त ने इस बावत गंगनहर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। गंगनहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस किया जा रहा है।


Exit mobile version