04/08/2020
दीवार तोडक़र किराने की दुकान में चोरी
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के भेल सेक्टर-1 में किराना की दुकान में दीवार तोडक़र चोरी हो गई। दो चावल के कट्टे, नगदी समेत अन्य सामान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना सोमवार देर रात की है, जब सेक्टर-1 खोखा मार्केट में अब्दुला अपनी दुकान को बंद कर घर गए थे। मंगलवार सुबह दुकान पर पहुंचे तो अंदर से सामान गायब था। चोरों ने दीवार तोडक़र दुकान में चोरी की। दुकान के पीछे की दीवार तोड़ी गई थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो करीब 2:30 बजे चोरी की घटना हुई है। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक दो चावल के कट्टे, नगदी और अन्य सामान गायब है। कोतवाली प्रभारी योगेश सिंह देव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।