02/08/2020
राम मंदिर निर्माण को भेजी मां वाराही मंदिर की मिट्टी

चम्पावत। राम मंदिर निर्माण के लिए मंदिरों की मिट्टी एकत्र करने का कार्यक्रम जारी है। रविवार को आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित मंदिर समिति के लोगों ने मंदिर निर्माण के लिए विश्व प्रसिद्ध मां वाराही की मिट्टी एकत्र की। ऐतिहासिक खोलीखांड़-दुर्बाचौड़ की मिट्टी को पांच अगस्त को अयोध्या भेजा जाएगा। मौके पर मां वाराही धाम मंदिर समिति अध्यक्ष खीम सिंह लमगडिय़ा, मुख्य पुजारी धर्मानंन्द पुजारी, कीर्ति बल्लभ जोशी, मोहन सिंह, रोशन सिंह, टीएस चम्याल, राजू बिष्ट, विशन सिंह चम्याल, दीपक सिंह, बद्री सिंह, गोकुल चंद्र आदि शामिल रहे।