मुख्यालय से अटैच कर्मियों को मूल तैनाती भेजने की मांग

चम्पावत। मूल रूप से ब्लॉक बाराकोट में तैनात कार्मिकों का जिला मुख्यालय से अटैचमेंट हटाने की मांग तेज हो गई है। मामेल में ज्येष्ठ प्रमुख समेत लोगों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर कार्मिकों को मूल तैनाती वाले स्थान में लाने की मांग की है। बाराकोट के ज्येष्ठ प्रमुख नन्दा बल्लभ बगौली समेत अन्य लोगों ने बताया कि शिक्षा विभाग के कार्मिक जिनकी ब्लॉक में तैनाती है, उनको मुख्यालय से सम्बद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि कई कार्मिक ऐसे हैं जो दुर्गम क्षेत्र में तैनाती के साथ सुगम में नौकरी का लाभ ले रहे हैं जिससे विद्यालय तो प्रभावित हो ही रहे हैं। साथ ही कार्मिकों की यहां कमी के कारण अध्यापकों को कार्मिकों का काम करना पड़ रहा है। इससे पूरे ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था चरमरा रही है। उन्होंने कहा कि जिले या अन्य जगहों में अटैच किए गए कार्मिकों को अपने मूल तैनाती वाले विद्यालय में भेजा जाय। बताया कि बाराकोट में पहले से कई पद रिक्त पड़े हैं। अगर जल्द ही अपने विद्यालयों में इनको नहीं भेजा जाता है तो अभी जनप्रतिनिधियों के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version