टीएचडीसी ने की ग्रामीणों को मेडिकल किट वितरित

नई टिहरी। कोटेश्वर बांध प्रभावित ग्राम पंचायत पयाल गांव में सेवा टीएचडीसी की ओर से ग्रामीणों को करोना संक्रमण रोकने हेतु के लिए मेडिकल किट वितरित की। सीएसआर के उप महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि पयाल गांव में करोना संक्रमण के चलते कुछ दिन पूर्व एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणो का करोना टेस्ट किया गया, जिसमें 17 ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। संक्रमित व्यक्तियों के स्वास्थ्य के मध्यनजर करोना सीएसआर मद से प्लस आक्सोमीटर, थर्मामीटर, मास्क, सेनेटाइजर वितरित किये गए। मौके पर ग्राम प्रधान उर्मिला देवी आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!