टीएचडीसी मैराथन में खूब दौड़े अधिकारी और कर्मचारी

[smartslider3 slider='2']

चमोली। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना द्वारा आयोजित मैराथन में अधिकारी और कर्मचारी खूब दौड़े। मैराथन के दूसरा चरण रविवार को आयोजित किया गया। मैराथन की शुरुआत परियोजना प्रमुख आरएन सिंह एवं महाप्रबंधक अनिरुद्ध विश्नोई ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मैराथन में टीएचडीसी और यहां कार्यरत एजेंसियों के अधिकारी एवं अभियंता, कर्मियों 10 किमी की पैदल चाल पूरी की। मैराथन के दूसरे चरण में 70 लोगों ने हिस्सा लिया। इसका प्रथम चरण बीते 19 फरवरी को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया जबकि तीसरा चरण आगामी पांच मार्च को होगा। यह जानकारी देते हुए की टीएचडीसी के अधिकारी वाईएस चौहान ने बताया मैराथन की यह पहल विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार सरकारी उपक्रमों में कार्यरत लोगों के स्वास्थ्य लाभ को ध्यान में रखकर चलायी जा रही है। मैराथन दौड़ में टीएचडीसी के वरिष्ठ अधिकारी एसबी प्रसाद, अजय कुमार, प्रबंधक नलिनीकांत ओझा, आरएस पंवार, वाईएस चौहान समेत सभी अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।

शेयर करें
Please Share this page as it is