
नई टिहरी(आरएनएस)। टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सिविल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के तीन छात्रों का चयन 23 से 27 सितंबर तक राजस्थान के जयपुर में होने वाले इनोवेशन डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप बूट कैंप के लिए हुआ है। बूट कैंप का उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, नवाचार और कौशल विकास की जानकारी देना है। ताकि छात्र इस क्षेत्र में बेहतर भविष्य बना सके। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित होने जा रहे दूसरे इनोवेशन, डिजाइन और एंटरप्रेन्योरशिप (आईडीई) बूट कैंप के लिए टीएचडीसी आईएचईटी के चौथे वर्ष के छात्र निखिल गहतोड़ी, शुभम रावत और अभिषेक तोमर का चयन हुआ है। चयनित छात्र 23 से 27 सितंबर के बीच राजस्थान जयपुर में बूट कैंप में शिरकत करेंगे। देश भर के चुनिंदा संस्थानों के चयनित छात्रों को बूट कैंप में स्टार्टअप, नवाचार, कौशल विकास, उद्यमिता, डिजाइन थिंकिंग आदि गतिविधियों की नवीन तकनीक की जानकारी दी जाएगी। साथ ही विशेषज्ञ इनोवेटिव विचारों और चुनौतियों के समाधान निकालने के भी तरीके बताएंगे। छात्रों का चयन उनकी रचनात्मक सोच और प्रोजेक्ट प्रस्तुतियों के आधार पर किया गया है।टीएचडीसी-आईएचईटी के निदेशक डॉ. शरद कुमार प्रधान, सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष ज्योति प्रकाश सेमवाल और शिक्षक समीर वर्मा ने छात्रों के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी।