24/06/2021
थपलिया में लगा एयरटेल का 5G टेक्नोलॉजी युक्त स्मॉल सैल

अल्मोड़ा। आखिरकार लंबी जद्दोजहद के बाद एयरटेल कंपनी ने थपलिया अल्मोड़ा में 5 जी टेक्नोलोजी से युक्त स्मॉल सैल को स्थापित कर दिया है, जिसे कल से चालू कर दिया गया है। जिसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांडे पिछले काफी समय से प्रयासरत थे। इसके चालू होने के बाद एयरटेल के ग्राहकों को 4.5जी की सुविधाएं मिल रही है जिससे बेहतर कवरेज नेटवर्क व स्पीड मिलने लग गयी है। वर्तमान में अभी इस पर थोड़ा कार्य चल रहा है जिससे क्षेत्र के लोग कुछ दिनों में और बेहतर स्पीड व कॉलिंग का अनुभव प्राप्त करेंगे। इसके लिये संजय पांडे एयरटेल के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।