ठंड से बचने को जरूरतमंदों को बांटे कंबल

ऋषिकेश। सर्दी के मौसम में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रोटरी क्लब ऋषिकेश रॉयल आगे आया है। शनिवार को क्लब ने 100 से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए। शनिवार को यात्रा बस अड्डे पर रोटरी क्लब ऋषिकेश रॉयल ने वर्ष 2022 के समापन पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर अनिता ममगाईं ने 100 से अधिक निर्धन और जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कहा कि गरीबों की सेवा करने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं है। हर वर्ग के सक्षम लोगों को गरीब जनता की सेवा करने के लिए आगे आने की जरूरत है।  इस दौरान उन्होंने यात्रा बस अड्डे पर बने रैन बसेरे की व्यवस्थाएं भी देखीं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर क्लब अध्यक्ष सीए संकेत गोयल, सचिव विजय रावत, कोषाध्यक्ष राजीव गावड़ी, पार्षद चेतन चौहान, मनीष बंडवाल, संदीप गोस्वामी, राजेंद्र बिजल्वाण, हरीश राणा, मदन कोठरी, नेहा नेगी, राजकुमारी जुगलान, प्यार सिंह गुनसोला, भगवती प्रसाद रतूड़ी, अशरफी रनावत, कमला गुनसोला, चरनजीत आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version