15/07/2024
थल में आधा किलो चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
पिथौरागढ़(आरएनएस)। थल पुलिस ने सोमवार को चरस के साथ एक युवक को पकड़ा है। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने थल मार्ग में बोरा इजर बैंड के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कार को टीम ने रोका। जांच के दौरान कार से 502 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने सुरेंद्र सिंह गिरगांव निवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कार को भी सीज किया है। टीम में एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय, अपर उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा, हेड कांस्टेबल अशोक सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र यादव, जगदीश मारकुना शामिल रहे।