थाइलैंड में ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला आया सामने

बैंकॉक। थाइलैंड में स्पेन से लौटे एक अमेरिकी यात्री के ओमिक्रॉन वेरियंट से संक्रमित पाए जाने के साथ ही देश में सोमवार को इस घातक वेरिएंट का पहला मामला दर्ज हो गया।
सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि दुबई के रास्ते स्पेन से थाइलैंड पहुंचने वाले 35 वर्षीय यात्री ने जब अपने सफर की शुरुआत की थी, तब उनका कोविड टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया था, लेकिन थाइलैंड पहुंचने के बाद जब उनका दोबारा टेस्ट किया गया, तो नतीजा पॉजिटिव आया। आगे फिर जांच की गई, तो नए ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई।
मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल मरीज का बैंकॉक के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे और सफर के दौरान उनसे दूसरों के संक्रमित होने की संभावना भी बहुत कम है क्योंकि उन्होंने अपनी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था।
थाइलैंड में सोमवार को कोरोना के 4,000 मामले दर्ज हुए हैं और 22 लोगों की जानें गई हैं। इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या 21.4 लाख और मौतें 20,966 तक पहुंच गई हैं।