30/07/2024
ठग ने कहा, रेप मामले से बचाना है तो एक लाख रुपये दो

रुड़की(आरएनएस)। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के संजय गांधी कॉलोनी निवासी महिला ने सोमवार को पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल पर दोपहर के समय एक कॉल आई। उन्होंने फोन उठाया तो कॉल करने के वाले बताया कि वह पुलिस अधिकारी है। बेटे का नाम लेकर उसने बताया कि वह उनकी कस्टडी में है। एक लड़की ने उस पर रेप का आरोप लगाया है। यदि वह उसे इस केस से बचाना चाहती है तो उन्हें एक लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाएं। महिला ने बताया कि इसी बीच उनकी बेटी ने दूसरे फोन से बेटे को फोन लगा दिया। बेटे ने फोन रिसीव किया और उसने बताया कि वह कॉलेज में है।