
देहरादून(आरएनएस)। रायपुर क्षेत्र में मंगलवार देर तपोवन रोड तेज रफ्तार थार ने बाइक सवार को उड़ा दिया। हादसे में बाइक सवार करीब 27 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रायपुर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि घटना मंगलवार रात करीब 9:30 बजे तपोवन रोड पर ईगनु स्कूल के निकट पुलिया के पास हुई। जहां तेज रफ्तार थार गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार गंभीर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मलखान सिंह के रूप में हुई है। वह मोटरसाइकिल से नालापानी से घर के लिए शांति विहार की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रही थार गाड़ी ने तेजी और लापरवाही से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। वहीं मृतक के भाई अर्जुन सिंह निवासी विकास पुरम, शांति विहार की शिकायत पर थार के अज्ञात चालक के खिलाफ वाहन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। मलखान हाल में बेरोजगार था।