टिहरी: टेस्ट में अशासकीय विद्यालयों के छात्रों को भी शामिल किया जाए

नई टिहरी। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष महादेव मैठाणी ने डीएम डा. सौरभ गहरवार को पत्र लिखकर अशासकीय विद्यालय के 12वीं के विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को भी मासिक परीक्षा में शामिल करने की मांग की है। ताकि उन्हें भी परीक्षा में प्रदर्शन कर कोचिंग का मौका मिल सके। संघ के जिलाध्यक्ष मैठाणी ने पत्र के माध्यम से डीएम को अवगत कराया कि आपके निर्देश पर शिक्षा विभाग मासिक परीक्षा के तौर पर टेस्ट करवा रहा है। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले 100 छात्रों को कोचिंग का मौका दिया जाएगा, जो कि सराहनीय पहल है। लेकिन इस परीक्षा से अशासकीय विद्यालयों के छात्रों को दूर रखा गया है। अशासकीय विद्यालय के छात्र भी बोर्ड परीक्षाओं में स्थान बनाते रहे हैं। इसलिए इन छात्रों को भी परीक्षा में शामिल किया जाय। ताकि छात्र इस टेस्ट में अपना बेहतर प्रदर्शन देकर कोचिंग का मौका प्राप्त कर सकें।


शेयर करें