टेंपो की टक्कर से बाइक सवार किशोर की मौत, 3 घायल

रुड़की।  रुड़की-कलियर मार्ग पर बाइक और टेंपो की भिड़ंत में बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
शनिवार सुबह महमूदपुर निवासी इनाम पुत्र इंतजार बाइक से रुड़की के रामपुर में अपने भाइयों को मदरसे में पढ़ने के लिए छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह रुड़की-कलियर मार्ग पर ग्रीन होटल से आगे पहुंचा तो टेंपो और बाइक में भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार इनाम (17) वर्ष की मौत हो गई और उसके तीन भाई हारून, शारुन और आस मोहम्मद घायल हो गए। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये रुड़की अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। टेंपो को भी कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।