तहसीलदार पर लगे आरोपों की जांच शुरू

रुडकी। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने तहसीलदार पर लगे आरोपों की जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार के वाहन चालक का काम देख रहे संग्रह अनुसेवक को हटा दिया गया है। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को बदलने का पत्र पीआरडी जिला कमांडेंट को भेजा है। सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक को नोटिस देकर 19 सितंबर को बयान दर्ज कराने को कहा गया है। बहादरपुर खादर के चार दुकानदारों ने दो दिन पहले एसडीएम से मिलकर तहसीलदार की शिकायत की थी। आरोप था कि तहसीलदार ने खनन में कार्रवाई करने का भय दिखाकर अपनी सुरक्षा में लगे दो पीआरडी कर्मचारियों और वाहन चालक के मार्फत उनसे अवैध वसूली की। चारों ने अपने शपथपत्र भी एसडीएम को दिए थे। शिकायत की प्रति डीएम को भेजी गई थी। डीएम के आदेश पर एसडीएम पूरण सिंह राणा ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने तहसीलदार के साथ चल रहे पीआरडी के दोनों जवानों के साथ ही वाहन चालक को नोटिस जारी किया है। उन्हें 19 सितंबर को एसडीएम कार्यालय में पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा गया है। जांच के दौरान तीनों को तहसीलदार के यहां से हटाया जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि वाहन चला रहा कर्मचारी संग्रह अनुसेवक है। उसे वापस संग्रह अमीन के साथ भेजकर उसकी जगह पीआरडी कार्यालय से दूसरा वाहन चालक मंगवा लिया गया है। तहसीलदार की सुरक्षा में लगाए गए दोनों पीआरडी जवानों को बदले जाने के लिए पीआरडी के जिला कमांडेंट को पत्र भेज दिया गया है। बताया कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजी जाएगी।