एसडीएम ने व्यापारियों के साथ की बैठक

नई टिहरी। सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबंधिंत करने लेकर एसडीएम सदर ने नई टिहरी, बौराड़ी और चंबा के व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह ने कहा कि जिन व्यापारियों के पास 75 माइक्रॉन से कम की प्लास्टिक के उत्पाद है,वह आगामी 10 दिनों के भीतर नगरपालिका के पास जमा करवा दे। ताकि नगर पालिका उक्त प्लास्टिक उत्पादों का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन कर सके। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अथवा व्यापारी 75 माइक्रॉन से प्लास्टिक के उत्पादों का उपयोग करते हुये पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ अर्थदंड की कारवाही की अमल में लाई जाऐगी। एडीएम ने कहा कि अक्टूबर माह तक संपूर्ण जिले को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने सभी से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णता प्रतिबधिंत करने में सहयोग करने को कहा है। बैठक में नई टिहरी पालिका ईओ विनोद लाल शाह, ईओ चंबा शिव सिंह चौहान, सतीश बिजल्वाण, व्यापार मंडलध्यक्ष ज्योति डोभाल, मैहताब गुनसोला, विशन भण्डारी, प्रीतम सिंह, राजवीर चौहान आदि उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!