टिहरी में पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने जारी की अधिसूचना

नई टिहरी(आरएनएस)। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) नितिका खंडेलवाल ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिले के सभी ब्लॉक में ग्राम पंचायत सदस्यों, प्रधानों, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी की है। डीएम नितिका ने बताया कि जिले में पहले चरण में जौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार और भिलंगना जबकि दूसरे चरण में कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर और चंबा ब्लॉक में चुनाव होगा। 2 से 5 जुलाई तक सुबह 8 से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन, 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच, 10 से 11 जुलाई को नाम वापसी होगी। जबकि पहले चरण के चुनाव के लिए निर्वाचन प्रतीक का आवंटन 14 और द्वितीय चरण के लिए 18 जुलाई को होगा। पहले चरण का मतदान 24 और द्वितीय चरण का 28 जबकि मतगतणना और परिणाम की घोषणा 31 जुलाई को होगी। डीएम ने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों का नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री संबंधित विकासखंड मुख्यालयों पर जबकि जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय बौराड़ी में 5 जुलाई शाम 3 बजे तक होगी। मतों की गणना और परिणाम जौनपुर ब्लॉक की जीआईसी थत्यूड, देवप्रयाग की जीआईसी हिंडोलाखाल, प्रतापनगर की जीआईसी प्रतापनगर जबकि शेष सभी ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत (विकासखंड) मुख्यालय पर की जाएगी। जिला पंचायत के सदस्यों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, जांच, नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीक आवंटन का कार्य जिला पंचायत मुख्यालय बौराड़ी में होगा। जबकि मतों की गणना संबंधित क्षेत्र पंचायतों के मुख्यालय और गणना स्थलों पर की जाएगी। निर्वाचन परिणाम निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत मुख्यालय बौराड़ी नई टिहरी पर घोषित किए जाएंगे।