08/01/2023
टिहरी में छह हजार 231 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
नई टिहरी। रविवार को टिहरी जिले में राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी और लेखपाल) की परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई। नोडल अधिकारी एडीएम राजजी शरण शर्मा ने बताया कि राजस्व उपनिरीक्षक परीक्षा के लिये जिले में कुल 34 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी की कुल संख्या सात हजार 965 थी, जिसमें से छह हजार 231 अभ्यर्थी ही परीक्षा में बैठे, जबकि एक हजार 734 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की गोपनीय सामग्री को लोक सेवा आयोग को भेज दिया है।