टिहरी के 5 परीक्षा केंद्रों पर 14 जुलाई को होगी पीसीएस की परीक्षा
नई टिहरी(आरएनएस)। उत्तराखंड लोकसेवा आयोग की ओर से सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा- 2024 (पीसीएस) का आयोजन जिले के 5 परीक्षा केंद्रों पर रविवार 14 जुलाई को होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम मयूर दीक्षित ने अधिकारियों और आयोग के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर परीक्षा को निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। जिले में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें राजकीय प्रताप इंटर कॉलेज बौराड़ी में 208, जीजीआईसी बौराड़ी और न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल पैन्यूला में 192-192, भागीरथी विद्या सरोवर बौराड़ी में 168 और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी में 288 कुल 1048 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा के लिए 1 जोनल मजिस्ट्रेट, 1 जोनल पुलिस अधिकारी, 1 सेक्टर पुलिस अधिकारी और प्रथम व द्वितीय पाली के लिए 5-5 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम सदर संदीप कुमार, आयोग के प्रतिनिधि सुशील डंगवाल, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।