टिहरी जन्मोत्सव पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

नई टिहरी। भरतमंगलम बौराड़ी में टिहरी के जन्मोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही स्थानीय व्यंजनों के भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि मौजूद रहे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि टिहरी के स्थान पर अब नई टिहरी मौजूद है। जिसके विकास के लिए सभी को एक जुट होकर काम करना चाहिए। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक डीसीडीएफ के अध्यक्ष अनुसुया प्रसाद नौटियाल ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति को बनाए रखना है। इसलिए स्थानीय पहचान को बनाये रखना जरूरी है। टिहरी की यादों के रूप में पौराणिम संस्कृति को बनाये रखने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोक संस्कृति पर आधारित रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके बाद भारी संख्या में मौजूद लोगों पौराणिक संस्कृति पर आधारित व्यवस्था के तहत भड्डु की दाल और भात परोसा गया। जिसे लोगों खास पसंद किया। इस मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

शेयर करें..