आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर बढ़ाएं गुणत्ता: डीएम
नई टिहरी। मेरी आंगनबाड़ी मेरी पहचान के अभिनव प्रयास के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर उनके ढांचागत एवं शैक्षिक गुणवत्ता स्तर को बनाया जाएगा। यह बताते हुए डीएम डा सौरभ गहरवार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को आकर्षक एवं सुदृढ़ बनाया जायेगा, ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। इसके लिए आंगनबाड़ी गोद कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर देने की बात डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों से कही। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों की आहूत बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्र गोद कार्यक्रम एवं टॉयज बैंक स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य भी बताया। आंगनबाड़ी केन्द्र व मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र परिवेश में बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, पर्यावरण, स्वच्छता, शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास आदि की जानकारी एवं निगरानी करने की बात भी कही। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेरी आंगनबाड़ी, मेरी पहचान अभिनव प्रयास को सफल बनाने को आंगनवाड़ी केन्द्रों को चिन्ह्ति कर ब्लॉक स्तर पर ग्राम पंचायतों की बैठक करवाना सुनिश्चित करेंगे। आगामी 15 नवम्बर तक प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र का दौरा कर आवश्यक बुनियादी अवस्थापना सुविधाओं एवं अन्य आवश्यकताओं का विवरण तैयार कर करेंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों को बालरूचि योग्य बनाने को संरचनात्मक ढांचे के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण एवं गुणवत्तापरक सेवाओं का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी डीएम ने दी।