Tehri ।। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले पिता-पुत्र भेजा जेल
नई टिहरी। लंबगांव प्रतापनगर मोटर मार्ग पर सरकारी भूमि पर अवैध खनन के साथ कब्जा करने के मामले में लंबगांव थाना पुलिस ने बीते रोज प्रतापनगर के क्यारी गांव निवासी पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने दोनों को मुंसिफ कोर्ट में पेश किया,जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है। लंबगांव थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया की बीते गुरुवार को लंबगांव-प्रतापनगर सड़क मार्ग पर क्यारी गांव निवासी धनपाल रागड़ और उनका पुत्र मुकेश रागड़ द्वारा सरकारी भूमि पर खनन और कब्जा करने के लिये एसडीएम के नेतृत्व में रोकने गई तहसील राजस्व प्रशासन की टीम के साथ अवैध खनन करवाया रहे पिता और पुत्र ने गाली ग्लोज करने के साथ मारपीट की कोशिश की।
एसडीएम की तहरीर पर दोनों के खिलाफ लंबगांव थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार दोनों लोगों को प्रतापनगर की मुंसिफ कोर्ट (जूनियर डिवीजन) रवि अरोड़ा की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
RNS/DHNN