तकनीशियनों के मानदेय बढाने की मांग

चमोली(आरएनएस)।  प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर कोठियाल सैण के तकनीशियनों के मानदेय में वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार को नागरिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से तकनीकी शिक्षा मंत्री और सरकार को ज्ञापन भेजा है। नागरिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर कोठियाल सैण में कार्यरत तकनीशियनों का मानदेय शीघ्र बढ़ाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश प्रसाद कोठियाल, संजय झिंक्वाण, नागरिक संगठन के विजय प्रसाद, राधा बल्लभ, राजेन्द्र सिंह ने बताया प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर कोठियाल सैण में कार्यरत तकनीशियनों का मानदेय 9 वर्ष पूर्व 12 हजार रुपये था। आज भी तकनीशियनों को वही मानदेय दिया जा रहा है। पिछले 5 वर्षों से तकनीशियनों के मानदेय बढ़ाने की मांग अलग अलग अवसरों पर विभिन्न माध्यमों की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश कोठियाल ने बताया 2018 और 2022 में शासन द्वारा विभागीय संचालन समिति में प्रस्ताव पारित कर प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक, प्रधानाचार्य को तकनीशियनों का मानदेय 26,775 रुपये देने का आदेश भी जारी हो चुका है। लेकिन अभी तक प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर कोठियाल के तकनीशियनों का मानदेय नहीं बढ़ाया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version