27/03/2024
टी स्टॉल से नकदी समेत हजारों का सामान चुराया

रुद्रपुर(आरएनएस)। चोरों ने महाराणा चौक स्थित टी स्टॉल से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और आठ हजार रुपये चुरा लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनिल कुमार निवासी वार्ड दो सितारगंज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका टी स्टॉल महाराणा चौक पर है। बुधवार तड़के उसने अपने टी स्टॉल का गेट टूटा देखा। चोर उसके टी स्टॉल से बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और आठ हजार रुपये चुरा ले गए। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।