टीबी उन्मूलन के लिए उत्तराखंड को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

देहरादून(आरएनएस)। टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एनएचएम की एमडी स्वाति भदौरिया को यह पुरस्कार प्रदान किया। उत्तराखंड को टीबी मुक्त पंचायत पहल के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में राज्य को मिले इस पुरस्कार के लिए विभाग अधिकारी एवं कर्मचारियों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि राज्य में समुदाय-आधारित प्रयासों के जरिए बड़ी संख्या में टीबी के मरीजों को मदद पहुंचाई गई है और इसी के लिए राज्य को पुरस्कार प्रदान किया गया है।
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तराखंड में टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य का यह प्रदर्शन भविष्य में टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को हासिल करने में मील का पत्थर साबित होगा।
इधर एनएचएम की एमडी स्वाति भदौरिया ने भी राज्य को पुरस्कार मिलने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि राज्य में टीबी उन्मूलन को एक जन आंदोलन के रूप में अपनाया गया है।