टैक्सी चालकों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

चम्पावत। बाराकोट के बापरु से लोहाघाट का किराया तय करने को लेकर टैक्सी संगठन ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने पूर्व की तरह 40 रुपया टैक्सी में प्रति यात्री किराए को बनाए रखने की मांग उठाई। मंगलवार को टैक्सी संगठन ने एसडीएम रिंकू बिष्ट को ज्ञापन देकर कहा कि पूर्व में लोगों ने बापरु से लोहाघाट का टैक्सी का किराया कम करने की मांग उठाई थी। टैक्सी चालकों ने बताया कि उन्होंने तीन साल पहले 30 रुपया प्रति व्यक्ति किराया लेते थे। लेकिन तब से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में खासी बढ़ोतरी हुई है। तब से उन्होंने किराया 40 रुपया किया है। जिस पर लोग एतराज कर रहे हैं। टैक्सी चालकों ने वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए एसडीएम से प्रति व्यक्ति किराया 40 रुपये करने की मांग उठाई। इस मौके पर टैक्सी चालक गोकुल, प्रकाश, उमेश चन्द्र, विशन सिंह, दीपक सिंह, किशोर सिंह, मनोहर सिंह, सुरेश सिंह, मुकेश सिंह, गोविंद सिंह, चंचल राम आदि रहे।