01/08/2022
टैक्स जमा नहीं करने पर दो दुकानें की सील
रुद्रपुर। तहसीलदार व राज्य कर विभाग की टीम ने खटीमा में टैक्स जमा ना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया। तहसीलदार ने लगभग दो लाख का टैक्स नहीं चुकाने पर दो दुकानों को सील कर दिया। जबकि अन्य दुकानदारों को टैक्स जमा करने के लिए कहा गया है। तहसीलदार शुभांगिनी व राज्य कर अधिकारी मनोज जोशी ने खटीमा में राज्य कर विभाग द्वारा जारी की गई 30 आरसी के सापेक्ष पांच दुकानों पर कार्रवाई की। तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि पांच दुकानदारों में से तीन से 50 हजार का शुल्क वसूला गया जबकि दो दुकानदारों पर दो लाख रुपये बकाया था। टैक्स जमा नहीं करने पर दोनों दुकानों को सील कर दिया गया। तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि पांच बड़े बकाएदार जिनकी आरसी जारी की गई है। उनको नोटिस दिए गए हैं। शीघ्र उनकी वसूली की कार्रवाई की जाएगी।