तपोवन में पर्यटक और स्थानीय युवक भिड़े

ऋषिकेश(आरएनएस)।  तपोवन स्थित साईं घाट पर नशे में धुत्त तीन स्थानीय युवकों ने टीन बजाना शुरू कर दी। पर्यटकों ने उन्हें इससे रोका, तो विवाद हो गया। बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। विवाद बढ़ते ही स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मारपीट में जख्मी युवकों और पर्यटकों का प्राथमिक उपचार कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक तपोवन निवासी शुभम पुत्र दीवान सिंह पुंडीर, सचिन पुत्र सोहन सिंह पुंडीर और ऋषिकेश में चंद्रेश्वरनगर का रहने वाला सचिन पुत्र राजकुमार साईं घाट पहुंचे। उन्होंने घाट पर पड़ी टीन को बजाना शुरू कर दिया। पर्यटकों ने इस पर आपत्ति जताई, तो मामला बढ़ गया। आरोप है कि तीनों की पर्यटक अवनीश पुत्र तेजवीर सिंह, रजत पुत्र राजकुमार दोनों निवासी पिलखुआ, हापुड़, यूपी और मन्नू उर्फ निशांत निवासी दादरी, गौतमबुद्ध नगर, यूपी के साथ जमकर मारपीट हो गई। इस बीच दोनों ही पक्षों को चोटें भी आई। एसएसआई योगेश पांडेय ने बताया कि अलग-अलग शिकायत पर सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 147 के तहत क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। मेडिकल में शुभम और उसके साथियों के नशे में होने की पुष्टि हुई है।