टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा हेतु ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी

देहरादून। श्री टपकेश्वर महाराज की शोभायात्रा शहर में नौ अगस्त को निकलेगी। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पीपलमंडी, चौक, पलटन बाजार, चकराता रोड, बिंदाल चौक, कैंट रोड, दून स्कूल तिराहा, कैंट होते हुए टपकेश्वर मंदिर तक जाएगी। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी किया गया है।

ट्रैफिक प्लान
– शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आईएसबीटी से इस ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड भेजा जाएगा। लाल पुल और भंडारीबाग से भी यातायात डायवर्ट होगा।
– शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाला ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
– शोभायात्रा के झंडा बाजार में पहुंचने पर इस ओर के प्लान को सामान्य कर दिया जाएगा।
– शोभायात्रा के चकराता रोड पर पहुंचने पर सड़क मार्ग के एक ओर शोभायात्रा को चलाया जाएगा। दूसरी के हिस्से में दोनों ओर का ट्रैफिक एक-एक लेन में चलेगा। बस और भारी वाहनों को घंटाघर से दिलाराम चौक की ओर भेजा जाएगा। इसके बाद भी ज्यादा जाम लगा तो सामान्य वाहन भी दिलाराम चौक से हाथीबड़कला की ओर भेजे जाएंगे।
– शोभायात्रा के बिन्दाल चौक से कैंट क्षेत्र में प्रवेश करने पर इस प्लान को सामान्य कर दिया जाएगा।
– शोभायात्रा के कैंट मार्ग पर चलने के दौरान इस मार्ग को जीरो जोन बनाया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version