16/06/2021
परवाणू पुलिस ने तेंदुए की खाल ले जा रहा व्यक्ति दबोचा
सोलन(परवाणू)। परवाणू पुलिस ने मंगलवार शाम को तेंदुए की खाल ले जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार टीटीआर बैरियर पर कोविड-19 नाका पर तैनात थाना प्रभारी दया राम ठाकुर ड्यूटी पर व्यस्त थे। उसी दौरान उन्हें गुप्त सूत्र से खबर मिली की एक व्यक्ति गांव खडीण की तरफ से पैदल पिठू बैग उठाकर आ रहा है।
जिसके पास बैग के अन्दर एक तेंदुए की खाल मौजूद है, जिसे बेचने के लिए वह परवाणू की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी जिस पर वन विभाग से वन खण्ड अधिकारी प्रदीप कुमार को मौका पर अपने वन रक्षक चंद्र प्रकाश सहित टीटीआर बैरियर परवाणु पहुंचे। वन विभाग के साथ पुलिस टीम ने कमली रोड फ्लाई ओवर पल के नीचे नका लगाया जहाँ करीब शाम 5 .30 बजे पैदल जा रहे पिट्ठू बैग उठाये एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए रोका। पुलिस द्वारा पूछने पर उसने अपना नाम राजेंदर कुमार (34 ) पुत्र हरी सिंह निवासी गांव खडीन बताया।
जिसके बाद पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली जिसमे बैग के अन्दर पतली प्लास्टिक की रस्सी से बन्धी एक तेन्दुआ खाल सूखी हुई बरामद हुई। खाल के जबड़े के पास दाहिनी तरफ नाक, कान व आंख के छेद के अतिरिक्त एक छेद पाया गया। मौके पर वन खण्ड अधिकारी द्वारा मापने पर नाक से लेकर पूँछ तक की लम्बाई सात फुट आठ इन्च तथा चौड़ाई अगले पंजे से पंजे तक 4 फुट आठ इन्च पाई गई।
मौके पर अधिकारियों को खाल के साथ नाखून नहीं मिले टीम ने खाल को कब्जे में लेकर राजेंदर पर मामला दर्ज कर हिरासत में लिया। थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया की इस खाल के लिए पिछले कई दिनों से जाल बिछाया जा रहा था पुलिस द्वारा गुप्तचरों की सहयता से खाल पकड़े जाने में सफलता मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। अग्रिम कार्यवाही कोर्ट में पेश करने के बाद कोर्ट के आदेशानुसार की जाएगी।