टनकपुर में चिकित्सकों, स्टाफ ने निकाली आक्रोश रैली
चम्पावत। कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में शनिवार टनकपुर में चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों ने आक्रोश रैली निकाली। चिकित्सकों, स्टाफ ने काला फीता बांधकर विरोध जताया तथा ओपीडी सेवा बंद रखी। कोलकाता की घटना के विरोध में सुबह सीएमएस डॉ़ घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। रैली उप जिला अस्पताल से चड्ढा चौराहा, मुख्य बाजार, तुलसीराम चौराहा, महादेव चौक, सीमेंट रोड, राजाराम चौक, रोडवेज स्टेशन, पीलीभीत चुंगी, पिथौरागढ़ चुंगी से वापस अस्पताल पहुंची। कार्यक्रम में डॉ़ वीके जोशी, डॉ़ प्रभा जोशी, डॉ़ उमर, डॉ़ आफताब आलम, डॉ़ जितेंद्र जोशी, डॉ़ भारती, डॉ़ स्वामी दयाल, डॉ़ मानवेंद्र शुक्ला, एलटी मोहित गड़कोटी, फार्मासिस्ट महेश भट्ट, अनिल गड़कोटी, अजय शुक्ला, प्रीतम लाल, प्रियंका, जीवन कुमार, रेनू जोशी, धरमवीर आदि शामिल रहे। वहीं, ओपीडी बंद होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।