टनकपुर में टैक्सी चालकों पर मनमानी का आरोप

चम्पावत। स्थानीय टैक्सी चालकों और रोडवेज कर्मचारियों ने यूपी के टैक्सी संचालकों पर मनमानी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि रोडवेज में बैठे यात्रियों को भी टैक्सी चालक जबरन अपने वाहनों में बिठाकर ले जा रहे हैं जिससे निगम को रोजाना नुकसान हो रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी जारी किया है।
रोडवेज में कार्यरत परिचालक नीरज राठौर ने बताया कि आए दिन यूपी के अलावा अन्य राज्यों की टैक्सियां रोडवेज के पास खड़ी हो जाती हैं। आरोप लगाया कि ये टैक्सी चालक जबरन यात्रियों और उनके सामान को अपने वाहनों में ले जाते हैं। कई यात्री जो रोडवेज में सफर करना चाहते हैं उनको भी गुमराह करके अपने वाहनों में बिठा रहे हैं जिससे निगम को लाखों का चूना लग रहा है। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालक नेतागिरी का हवाला देकर रोडवेज चालकों और स्थानीय टैक्सी चालकों को धमकाते भी हैं। संबंधित मामले में सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें यूपी की एक टैक्सी कोरोना नियमों का उल्लंघन कर सीमित मात्रा से कई अधिक संख्या में यात्रियों को भरकर ले जा रही है। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अगर शिकायत आएगी तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!