ताम्र कारीगरों के प्रशिक्षण को बनाएं योजना

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने अल्मोड़ा के ताम्र नगरी (टम्टा मोहल्ले) का शनिवार को निरीक्षण किया। यहां उन्होंने तांबे के कार्यों में लगे शिल्पकारों से बात की तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कारीगरों द्वारा तैयार किए गए बर्तन एवं अन्य उपकरणों को देखकर उनकी बहुत सराहना की तथा उनकी कारीगरी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान जिलाधिकारी ने यहां उपस्थित महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिए कि यहां कार्यरत कारीगरों के विकास एवं उनके कार्यों को लेकर एक प्रोजेक्ट तैयार करें इन कारीगरों का प्रशिक्षण तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने के प्रोग्राम हो। साथ ही उनके द्वारा तैयार किए जाने वाले उत्पादों के बेहतर दाम उनको मिल सके इसके लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर जो भी इनकी समस्या है, वह संबंधित विभागों के माध्यम से निस्तारित कराई जाए। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान अल्मोड़ा का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने संचालित कार्यक्रमों, अध्ययनरत छात्र छात्राओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां उपजिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मीरा बोरा समेत अन्य उपस्थित रहे।


Exit mobile version