30/05/2025
टैम्पो की टक्कर से दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

हरिद्वार(आरएनएस)। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को हुए सड़क हादसे में पुलिस ने कसे दर्ज कर लिया है। आरोप है कि दोनों युवक ज्वालापुर से लौट रहे थे, और गुरु नानक अकादमी के पास एक तेज रफ्तार टैम्पो ने उनकी स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक हादसा 27 मई को हुआ था, जब स्कूटी सवार पप्पू और उनके साथी नरेश कुमार निवासी टिबड़ी से-1, बीएचईएल, स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी गुरुद्वारे के समीप एक अनियंत्रित टैम्पो ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में नरेश कुमार के एक पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि पप्पू के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल अवस्था में पप्पू को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।