तंबाकू सेवन ना करने को करें सचेत- महाराज

देहरादून। जीवन के लिए हमें आक्सीजन की जरूरत है। ना कि तंबाकू के धुएं की। हमें समाज को तंबाकू सेवन ना करने के लिए जागरुक करना होगा। ये बात कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को राजकीय इंटर कालेज गुजराडा में आयोजित तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर कही।
उन्होनें कहा कि हमें नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से समाज में चेतना पैदा करनी है कि लोग तंबाकू का सेवन ना करें। अनेक छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर धूम्रपान निषेध पर अपने अपने विचार व्यक्त किए और तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। इस दौरान उन्होनें छात्र छात्राओं को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ भी दिलाई। इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पीएन सकलानी, डीईओ मध्यमिक सुदर्शन सिंह बिष्ट, पीटीए अध्यक्ष रमेश रावत, अरुण सिंह बिष्ट, भारतेंदु पटवाल एवं पीएस बिष्ट सहित अनेक छात्र छात्राएं एवं विद्यालय कर्मी मौजूद थे।